= जीवन सिंह शुरु किया खुद का रोजगार
= फलो की नर्सरी कर दी तैयार
(((पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
कोरोना संक्रमण ने लाखो लोगों के हाथों से रोजगार छीन लिया वही मजबूत इच्छाशक्ति से कुछ लोगों ने खुद का रोजगार खड़ा कर दिया। जिससे वह बेहतर आय कमा रहे हैं। जी हां बात हो रही है धारी उल्गौर गांव के जीवन सिंह बिष्ट की। उन्होंने रोजगार शुरु कर एक नई राह अपनानी। आढू, पूलम, खुमानी, माल्टा, नींबू, सेब, की नर्सरी तैयार कि। शुरू में थोड़ी दिक्कत हुई पर कड़ी मेहनत व दोगुने जोश के साथ कार्य शुरू किया और सब कुछ ठीक होता चला गया। अब धीरे-धीरे काम गति पकड़ने लगा है। दूरदराज से आर्डर भी मिलने लगे हैं ।उम्मीद है कार्य अब रफ्तार पकड़ने लगे। जीवन कहते हैं मजबूत सब कुछ किया जा सकता है उन्होंने लोगों से स्वरोजगार
का आह्वान किया है ताकि मजबूती से आगे बढ़ा जा सके। युवा भी कार्य करें तो बेहतर रोजगार उपलब्ध हो सकता है। जीवन सिंह कहते हैं कि बागवानी से बढ़कर और कोई रोजगार है ही नहीं यदि मजबूत इच्छाशक्ति से कार्य किया जाए तो बेहतर रोजगार शुरू किया जा सकता है।