◾वक्ताओं ने किया जिम्मेदारी समझने का आह्वान
◾ मांगों की अनदेखी से नाराज कई
सरपंचों ने बनाई कार्यक्रम से दूरी
◾ विभागीय कार्यक्रमों के विरोध का किया एलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ताड़ीखेत ब्लॉक मुख्यालय सभागार में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी हुई। वनों को आग से बचाने को तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। वनों को आग से बचाने का संकल्प भी लिया गया।
वनाग्नि सुरक्षा कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन, विधायक प्रतिनिधि कैलाश चन्द्र, वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी ललित कुमार, स्याही देवी विकास मंच संयोजक गजेंद्र पाठक ने किया। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से महिला मंगल दल सदस्य, वन पंचायत सरपंच, ग्राम प्रधान, नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत, अटल आदर्श विद्यालय ताड़ीखेत व मॉर्डन स्कूल ताड़ीखेत से स्कूली विद्यार्थियों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने वनाग्नि सुरक्षा पर विचार व्यक्त किये तथा क्षेत्रवासियों से वनों को आग से बचाने में सहयोग की अपील की। नवोदय विद्यालय से प्रखर जोशी, निषीगंधा मेलकानी व तनवी भंडारी ने वनाग्नि सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखे। स्कूली छात्र छात्राओं व क्षेत्र से पहुंची जनता ने वनों को अग्नि से बचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन वन बीट अधिकारी बलवन्त भण्डारी ने किया। इस दौरान उप वन क्षेत्राधिकारी सतीश आर्या, वन बीट अधिकारी जगदीश बिष्ट, गणेश चन्द्र, त्रिभुवन उपाध्याय, नवीन तिवारी, अमर सिंह, उम्मेद सिंह, भुवन पन्त, ललित मोहन सिंह रावत, किशन सिंह,प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

मांगे पूरी न होने पर कार्यक्रम से बनाई दूरी

लंबे समय से मांगो की अनदेखी से ब्लॉक के कई वन पंचायत सरपंचो ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। आरोप लगाया की ग्राम प्रधानों की तर्ज पर मानदेय उपलब्ध कराने, फायर सीजन में दुर्घटना बीमा तथा वर्ष 2013-14 से लीसा रायल्टी भुगतान की मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। तय किया गया है कि विभागीय कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। विरोध करने वालो में वन पंचायत परामर्शदात्री समिति ब्लॉक अध्यक्ष गणेश नेगी,चंदन सिंह करायत,गोपाल सिंह, पूरन राणा,राम सिंह आदि मौजूद रहे।