◾ ग्राम प्रधानों ने खोला मोर्चा तो ब्लॉक प्रमुख ने सीडीओ को भेजा ज्ञापन
◾ बीडीओ को तत्काल हटाए जाने की उठाई मांग
◾ बीडीओ बोले – आरोप निराधार, निष्पक्ष हो जांच

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी पर मनरेगा योजना के प्रस्तावों को पास करने की एवज में पैसे मांगने का आरोप लगा है। ब्लाक प्रमुख ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेज मामले में कार्रवाई कर खंड विकास अधिकारी को तत्काल पद से हटाए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो फिर ग्राम प्रधान आंदोलन को विवश होंगे।
रामगढ़ ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों ने खंड विकास अधिकारी दया किशन सुयाल पर गंभीर आरोप लगा कार्यवाही की मांग उठाई है। आरोप लगाया है कि खंड विकास अधिकारी मनरेगा योजना को पास करने की एवज में धनराशि की मांग करते हैं। जबसे रामगढ़ ब्लॉक में दया किशन सुयाल ने पद संभाला है तबसे गांवों में विकास कार्य ठप पड़ गए है। ग्राम प्रधानों की शिकायत पर ब्लाक प्रमुख रामगढ़ पुष्पा नेगी ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेज बताया है की शिकायत मिलने के बाद समीक्षा बैठक में दया किशन सुयाल की ही मौजूदगी में पंचायत प्रतिनिधि व मनरेगा कर्मियों ने गंभीर आरोप लगाए। जो निंदनीय है। ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी ने बीडीओ को तत्काल हटाए जाने की मांग उठाई है। साफ कहा है कि यदि बीडीओ को तत्काल पद से नहीं हटाया गया तो पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन को विवश हो सकते हैं। ज्ञापन में प्रधान ललिता देवी, पूजा आर्या, इंदु जीना, युगल किशोर, गीता देवी आदि के हस्ताक्षर हैं। इधर बीडीओ दया किशन सुयाल के अनुसार आरोप निराधार हैं। बीडीओ ने साक्ष्य प्रस्तुत करने तथा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।