◾ पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू चला पहुंचाया अस्पताल
◾ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद को जोड़ने वाली रानीखेत पुल के समीप से व्यक्ति असंतुलित होकर कोसी नदी क्षेत्र में जा गिरा आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। खैरना चौकी पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चला घायल को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के कोटखुशाल गांव का पूरन सिंह नेगी मंगलवार सुबह खैरना बाजार पहुंचा। वापसी में वह रानीखेत पुल के समीप बैठा ही था कि एकाएक असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर से गिरा। व्यक्ति के कोसी नदी में गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। चौकी पुलिस को भी सूचना भिजवाई गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार किया। गंभीर हालत में उसे हायर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इस दौरान राजेंद्र सती, बिशन राम आदि मौजूद रहे।