◾सात को मोतियाबिंद के ऑपरेशन को किया गया रेफर
◾सीएचसी सुयालबाडी़ में लगा नेत्र शिविर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में लगे नेत्र शिविर में सौ से ज्यादा ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। सात ग्रामीणों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन को रेफर किया गया। आंखों की देखभाल को तमाम महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
सोमवार को हाईवे पर स्थित सीएचसी सुयालबाडी़ में बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हास्पिटल के तत्वाधान में विशेष नेत्र शिविर लगा। आसपास के नैनीपुल, सिरसा, ढोकाने, सुयालबाड़ी , क्वारब आदि गांवों से पहुंचे सौ से अधिक ग्रामीणों के आंखों की जांच की गई। बुजुर्गो के चश्मों की जांच भी की गई। नेत्र विशेषज्ञो ने ग्रामीणों को आंखों की देखभाल के टिप्स दिए। सात ग्रामीणों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन को रेफर कर दिया गया। इस दौरान दीपक रावत, रघुवीर सिंह मेहरा, सुरेश जोशी,मोहन जोशी, कुबेर सिंह जीना, गोपाल सिंह कनवाल, अर्जुन सिंह, रंजीत जीना आदि मौजूद रहे।