◾ ज्याडी़ गांव की भूमिका व लोहाली के अंकित ने फहराया परचम
◾ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
◾शिक्षकों व अभिभावकों ने जताई खुशी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में हुई प्रतियोगिता में क्षेत्र के मेधावियो ने जगह बनाई है। लीला मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल ज्याडी़ में अध्ययनरत दो विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर पुरस्कार योजना के लिए हुआ है। दोनों विद्यार्थी अब राज्य स्तर पर दमखम दिखाएंगे।

बीते दिसंबर में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वाधान में ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई। जिसमें लीला मेमोरियल पब्लिक हाईस्कूल ज्याडी़ में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले अंकित बिष्ट तथा नवीं कक्षा की भूमिका नैनवाल ने दमदार प्रदर्शन किया। दोनों के बेहतर प्रोजेक्ट की प्रस्तुति पर उनका चयन इंस्पायर पुरस्कार के लिए हुआ है‌ विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित मोहन भट्ट के अनुसार ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों में मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया है अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। दोनों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षक मयंक बिष्ट, भावना अमेरा, चेतना बिष्ट, ललित मोहन आर्या, हर्षिता नैनवाल, त्रिभुवन सिंह, प्रकाश चंद्र नैनवाल आदि ने खुशी जता उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।