◾जीआइसी मंडलकोट में हुआ कार्यक्रम
◾कार्यक्रम का लाभ उठाने का किया गया आह्वान
◾सेना भर्ती व प्रशिक्षण कार्यक्रमों की दी गई जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जीआइसी मंडलकोट में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत नौनिहालों को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। तकनीकी प्रशिक्षण व सेना की तैयारियों के लिए भी अहम बातें बताई गई। नौनिहालों ने भी तमाम सवाल उठा जिज्ञासा शांत की।
विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया। कैरियर काउंसलिंग के तहत हुए कार्यक्रम में डा. मनीषा रौतेला ने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। बोर्ड परीक्षाओं की गंभीरता से तैयारियां के साथ परीक्षा देने तथा परीक्षा के बाद आईटीआई व पॉलिटेक्निक जैसी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण की तैयारियों तथा सेना भर्ती के भी टिप्स दिए गए। कार्यक्रम का संचालन वर्षा मेहरा तथा दीपचंद त्रिपाठी ने किया। प्रधानाचार्य ललित अधिकारी ने विद्यार्थियों से कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया। रोहित फाउंडेशन के पंकज नेगी ने फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाली मदद की जानकारी दी। इस दौरान पान सिंह, मदन सिंह रौतेला समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।