◾हाईवे पर सामने आ सकती है कभी भी बड़ी घटना
◾ पहाड़ी पर लगातार गहराती जा रही दरारें
◾व्यापारियों ने उठाई खतरा टालने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी क्षेत्र में पहाड़ी पर झूल रहा बोल्डर खतरे का सबब बन चुका है। दरारें गहरा जाने से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने एनएच प्रशासन से हाईवे पर मंडरा रहे खतरे को टालने की मांग की है ताकि यात्री सुरक्षित आवाजाही कर सके।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पहले ही जगह जगह भूधंसाव से खतरा मुंह उठाए खडा़ है। कैंची, पाडली, रातीघाट, दोपांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, नावली, काकड़ीघाट क्षेत्र में बामुश्किल खतरे की बीच आवाजाही सुचारु है। वहीं अब जौरासी की पहाडी़ पर झूल रहे बोल्डर से नया खतरा पैदा हो गया है। दरारें गहराने से कभी भी विशालकाय बोल्डर के हाईवे पर गीरने का खतरा बना हुआ है। आवाजाही कर रहे यात्रियों की जिंदगी पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, विरेंद्र सिंह, नरेंद्र बिष्ट, मनीष तिवारी, नंदन सिंह, बालम सिंह, सुरेश बिष्ट, मनोज नैनवाल, दुर्गा सिंह बिष्ट, मदन सिंह आदि ने एनएच प्रशासन से समय रहते खतरा टालने की मांग उठाई है। ताकी आवाजाही सुरक्षित हो सके।