◾शिवालयों में उमडा़ आस्था का सैलाब
◾बेतालघाट व गंगरकोट में लगे मेले में जुटे लोग
◾पुलिस व एसडीआरएफ ने संभाली व्यवस्था

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शिवरात्रि महापर्व पर शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। भजन कीर्तन व बाबा भोलेनाथ के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। विशेष मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना हुई। गंगरकोट स्थित गुप्तेश्वर मंदिर में तीस हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ उमड़ने से मेले में पहुंचे व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे।
शनिवार को महाशिवरात्रि महापर्व पर मंदिरों में शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। खैरना स्थित शिवालय, बेतालघाट स्थित बेतालेश्वर महादेव व अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गुप्तेश्वर व कर्कटेश्वर मंदिर तथा तिपोला स्थित वलेश्वर, शिव शक्ति धाम भुजान में आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना की। गुप्तेश्वर मंदिर में आसपास के गांवों से लगभग तीस हजार से अधिक शिवभक्त पहुंचे। प्रसाद वितरण भी हुआ। बेतालघाट, सीम व गुप्तेश्वर में लगे मेले में लोगों ने खूब खरीददारी भी की। चौकी इंचार्ज दिलिप कुमार, मंदिर समिति के मदन जीना, एसडीआरएफ प्रभारी अर्जुन बिष्ट, गोविंदी टम्टा, गिरीश टम्टा, राजेंद्र सती आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।