◾ लाखों की लागत से किया गया डामरीकरण तोड़ गया दम
◾ जगह जगह उखडी़ गुणवत्ताविहीन डामरीकरण की परतें
◾ धारी – उल्गौर – रुपसिंह धूरा मोटर मार्ग का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

धारी – उल्गौर रुप सिंह धूरा मोटर मार्ग में लाखों रुपये की लागत से किए गए गुणवत्ताविहीन डामरीकरण के मामले के तूल पकड़ने के बाद अब विभागीय अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता के अनुसार ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है। मौसम अनुकूल होने पर दोबारा डामरीकरण किया जाएगा।

दरअसल कुछ माह पूर्व ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले धारी उल्गौर रूपसिंह धूरा मोटर मार्ग में 96 लाख रुपये की भारी-भरकम लागत से डामरीकरण किया गया। अभी कुछ समय ही बीता था कि जगह-जगह डामर की परतें उधड़ती चली गई। जगह-जगह गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया। ग्रामीणों ने मामला उठाया तो प्रशासन तक भी पहुंच गया वहीं बेतालघाट के कांग्रेसी नेता ने शिकायत सीएम पोर्टल पर भी दर्ज कराई। अब विभागीय अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता उत्तम चंद्र के अनुसार कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को नोटिस भेज दिया गया है साथ ही मौसम अनुकूल होते ही दोबारा डामरीकरण के निर्देश दिए गए हैं। इधर ग्रामीणों ने गुणवत्तायुक्त डामरीकरण ना किए जाने पर अब आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।