◾ स्वास्थ्य मेले में 90 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच
◾ मौसम बदलाव से होने वाली बिमारियों से बचाव को किया जागरूक
◾ गर्भवती महिलाओं को निशुल्क बांटी गई दवाइयां

   ((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर थुआब्लाक ताड़ीखेत क्षेत्र में लगे स्वास्थ्य मेले में 90 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। निशुल्क दवाइयां वितरित कर विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया गया। आठ वर्षीय बालिका को गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है।

ताड़ीखेत थुआब्लाक क्षेत्र में स्वास्थ्य मेला लगाया गया। ग्रामीणों को विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए गए। हरिनगर, हरतोला, लोहाली आदि गांवों से पहुंचे लगभग 90 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। अधिकांश ग्रामीण सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित पाए गए। बीपी, शुगर, टीबी मरीजों की जांच कर दवाइयां बांटी गई। आठ वर्षीय बालिका को तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली तथा बेहतर स्वास्थ्य के विषय पर भी जागरूक किया गया। मौसम बदलाव में बिमारियों से बचने को खानपान पर विशेष ध्यान रखने की अपील की गई। गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम, आयरन, जिंक, विटामिन आदि की दवाइयां निशुल्क वितरित की गई। इस दौरान सीएचओ प्रिती पांडे, आशा कार्यकर्ता ताड़ीखेत रोशनी आर्या, हरिनगगर हरतोला मंजू देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ताड़ीखेत माया देवी, शांति देवी आदि मौजूद रहे।