◾ महाविद्यालय परिसर में हुई संयुक्त बैठक लिए गए तमाम निर्णय
◾ मां शारदा की मूर्ति भी होगी स्थापित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट स्थित महाविद्यालय परिसर में व्यापार मंडल तथा छात्र संघ पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से तय हुआ की व्यापारी महाविद्यालय व छात्र हित में छात्र संगठन के साथ मिलजुल कर कार्य करेंगे। विद्यालय में मां शारदा की मूर्ति स्थापना को भी सहमति बनी।

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित शहीद खेम चंद्र डौर्बी महाविद्यालय में व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा तथा छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पंत की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। तय हुआ की महाविद्यालय व क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा। महाविद्यालय व छात्र हित में व्यापारी छात्र संगठन के साथ मजबूती से कार्य करेगा। व्यापार संघ अध्यक्ष बालम बोहरा ने छात्र संघ पदाधिकारियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। छात्र संघ अध्यक्ष मोहित ने कहा की व्यापार मंडल पदाधिकारियों व क्षेत्र के व्यापारियों के हित में छात्र संगठन संघर्ष करेगा। महाविद्यालय परिसर में मां शारदा की मूर्ति स्थापना को भी सहमति जताई गई। इस दौरान संदीप सिंह भंडारी, हर्षित रावत, प्रकाश चंद्र जोशी, मनोहर सिंह, भूपेंद्र सिंह जलाल, दिवाकर, महेश फुलारा, अर्जुन बोहरा आदि मौजूद रहे।