◾ तिपौला के बाद अब टूनाकोट में बिमारी की दस्तक
◾ ग्रामीणों ने उठाई स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

मौसम बदलाव से पहाड़ के वासिंदे तेजी से सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में आ रहे हैं। समीपवर्ती तिपोला गांव के बाद अब टूनाकोट गांव के वासिंदे पस्त पड़ गए हैं। सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दी गई है। स्थानीय लोगों ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की मांग उठाई है।

सुबह व शाम के वक्त ठंड बढ़ने जबकि दोपहर में पारा चढ़ने से लोग तेजी से बिमार हो रहे हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण मेडिकल स्टोर की रुख कर रहे हैं। जहां मंहगी दवाएं लेना मजबूरी बन चुका है। बीते दिनों समीपवर्ती तिपोला (ताड़ीखेत ब्लॉक) गांव में एक के बाद एक ग्रामीणों के बिमार पड़ने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की। अभी कुछ दिन ही बीते थे की अब टूनाकोट गांव में बीस से ज्यादा ग्रामीण बिमारी की चपेट में आ गए हैं। सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दी गई है। स्थानीय सुनील मेहरा, श्याम सिंह मेहरा, भोला, पनी राम, बची सिंह, हीरा राम, कमला देवी, भागीरथी देवी आदि के अनुसार अधिकांश परिवार सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में आकर पस्त है। ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच किए जाने की मांग उठाई है।