◾पांच लाख रुपये की लागत से शुरु हुआ सड़क निर्माण कार्य
◾ ग्रामीणों में खुशी की लहर, विधायक का जताया आभार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव के वासिदो को अब सड़क सुविधा का लाभ मिल सकेगा। गांव को जोड़ने के पांच लाख रुपये की विधायक निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है। सड़क निर्माण का कार्य शुरु होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जता विधायक सरिता आर्या का आभार जताया है।
दरअसल हाइवे से सिरसा गांव को जोड़ने के लिए पूर्व में नैनीपुल क्षेत्र से सड़क निर्माण किया गया।
पीएमजीएसवाई ने सड़क तैयार की पर बजट के अभाव में गांव की आबादी तक सड़क नहीं पहुंच सकी। ग्राम प्रधान इंदु जीना व ग्रामीणों ने आबादी तक सड़क निर्माण के लिए विधायक सरिता आर्या से गुहार लगाई। परेशानियों को देख विधायक ने विधायक निधी से लगभग आठ सौ मीटर सड़क निर्माण को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। बुधवार को पूजा अर्चना के बाद ग्राम प्रधान इंदु जीना ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। ग्राम प्रधान ने कहा की सड़क निर्माण होने के बाद गांव के लगभग 120 परिवारों को लाभ मिल सकेगा। क्षेत्रवासियों ने विधायक का आभार भी जताया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगढ़ अंकित पांडे, कुबेर सिंह जीना, रमेश सुयाल, नारायण सिंह, तेज सिंह, ललित नेगी, आंनद सिंह, रुप सिंह, राम सिंह, बचे सिंह जीना आदि मौजूद रहे।