◾ रानीखेत महाविद्यालय में तैनात हैं दोनों महिला प्राध्यापक
◾ पुलिस ने मौके पर पहुंच सुचारू कराया यातायात
◾स्टेट हाईवे पर बजोल क्षेत्र का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने रानीखेत महाविद्यालय में तैनात प्राध्यापक की कार को चपेट में ले लिया। हादसे में वाहन चला रही महिला प्राध्यापक तथा एक अन्य एसिस्टेंट महिला प्रोफेसर घायल हो गई। दुर्घटना से स्टेट हाईवे पर जाम भी लगा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल यातायात सुचारू कराया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तैनात धोबीघाट, नैनीताल निवासी डा. आशा अपनी कार यूके 04 एजे 3615 में अपने स्टाफ की दो महिलाओं के साथ नैनीताल से रानीखेत को रवाना हुई। स्टेट हाईवे पर बजोल क्षेत्र में पहुंचे ही थे की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही कार यूपी 14 बीई 8588 ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वाहन के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। डा. आशा तथा एसिस्टेंट प्रोफेसर नीमा बोरा पडियार को उपचार के लिए निजी वाहन से नागरिक चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया। वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्टेट हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारु कराया।