◾ 81 आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम की तय की गई जिम्मेदारी
◾ गांवों से रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा मॉनिटरिंग के निर्देश
◾ किसी भी स्थिति से निपटने को सभी तैयारियां पूरी किए जाने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
एक के बाद एक गांवों में लोगों के सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में आकर बीमार पड़ने से अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बेतालघाट ब्लॉक की सभी आशा कार्यकर्ताओं को व सभी एएएनम को रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि गांवों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
बीते दिनों बेतालघाट के गरजोली गांव के कई परिवारों के बीमार पड़ गए। पड़ोसी ताड़ीखेत ब्लॉक के तिपोला गांव में भी 60 से ज्यादा ग्रामीणों के सर्दी, जुकाम बुखार की चपेट में आने से हड़कंप मचा हुआ है हालांकि चिकित्सक इसे मौसम बदलाव का एक कारण मान रहे हैं। फिर भी एहतियातन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बेतालघाट ब्लॉक की विभिन्न गांवों में तैनात करीब 81 आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार सभी आशाओं व एएनएम को गांवों का दौरा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा रोजाना मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रो से भी रिपोर्ट मुहैया कराने को कहा गया है। चिकित्सा प्रभारी ने दावा किया है कि किसी भी स्थिति से निपटने को सभी तैयारियां चाक-चौबंद कर ली गई है।