◾किरायेदारों के सत्यापन अभियान में आई तेजी
◾ विशेष चैकिंग अभियान ने भी पकड़ा जोर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चौकी पुलिस खैरना का अभियान जोर पकड़ गया है वहीं पूर्व में किरायेदारों के सत्यापन ना कराए जाने पर चार भवन स्वामियों के चालान के बाद अब करीब 20 भवन स्वामियों ने किरायेदारों का सत्यापन कराया है।
शनिवार को चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। तेज रफ्तार, बगैर कागजात, ओवर लोडिंग कर वाहन दौडा़ रहे 12 वाहन चालकों के एमबी एक्ट में चालान किया गया जबकि शांति भंग करने में दो लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। कुछ दिन पूर्व ही सत्यापन ना कराए जाने पर खैरना क्षेत्र में चार भवन स्वामियों के दस – दस हजार रुपये के चालान के बाद अब भवन स्वामियों ने भी किरायेदारों के सत्यापन कराने शुरू कर दिए हैं। चौकी प्रभारी के अनुसार 20 भवन स्वामियों ने किरायेदारों का सत्यापन कराए हैं। चौकी प्रभारी के अनुसार नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।