◾वन पंचायत सरपंचो को दिया गया प्रशिक्षण
◾नथुआखान रैंज कार्यालय में हुआ कार्यक्रम

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

वन पंचायत सरपंचों को वनाग्नि से जंगलों को बचाने के तौर तरीके बताए गए। वनाधिकारियों ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जंगलों को बचाने में गांव के लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया गया।
उत्तरी गौला वन क्षेत्र के नथुआखान स्थित कार्यालय में हुई गोष्ठी में तमाम बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वन पंचायत सरपंचो ने तमाम महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनक्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्या ने की। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्या ने कहा की वनो को बचाने के लिए सबको जिम्मेदारी के साथ आगे आना होगा। कहा की जंगलों को बचाने के लिए वन पंचायतों को मजबूत करने को हर संभव मदद की जाएगी। उत्तराखंड वन पंचायत प्रशिक्षण टीम ने सरपंचों को जंगलों में आग की घटनाओं में काबू पाने के तौर तरीके बताए। इस दौरान बची सिंह बजेठा, केके शर्मा, पवन कुमार,कमल चंद्र सुनाल समेत तमाम वन पंचायत सरपंच मौजूद रहे।