◾कांग्रेसी नेता ने कराया दर्ज, विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
◾ सरकारी धनराशि बर्बाद किए जाने का लगाया आरोप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण धारी – उल्गौर – थुआब्लाक मोटर मार्ग पर लाखों रुपये की लागत से किए गए डामरीकरण के जगह जगह उखड़ने का मामला तूल पकड़ गया है। तमाम शिकायतों के बाद अब मामला सीएम पोर्टल तक पहुंच गया है। कांग्रेसी नेता ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
तमाम गांवो को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण धारी – रूप सिंहधूरा – उल्गौर मोटर मार्ग में 96 लाख रुपये की भारी-भरकम लागत से डामरीकरण किया गया। अभी कुछ समय बीता ही था कि जगह-जगह घटिया घटिया डामर की परतें उखड़ती चली गई। लाखों रुपये की लागत से किया गया डामरीकरण उखड़ने से स्थानीय ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई। मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई गई। पर कार्रवाई नहीं हो सकी। जगह-जगह गड्ढों से आवाजाही में खतरा बढ़ गया है वहीं डामरीकरण उखड़ने से बाइक सवारों के रपटने का भी अंदेशा है। मामले पर कार्रवाई ना होने से नाराज कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह ने अब शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज करा दी है। कांग्रेसी नेता के अनुसार लाखों रुपये की लागत से सरकारी धनराशि खर्च कर घटिया डामरीकरण किया गया। कुछ माह में ही डामर उखड़ने से जनहित से खिलवाड़ किया गया है जो एकदम गलत है। कांग्रेसी नेता ने मामले पर कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई है। कांग्रेसी नेता ने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों व गुणवत्ता विहीन डामरीकरण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है।