◾ गांव की मिट्टी से तैयार किए जाएंगे हट्स
◾ स्थानीय उत्पादों की बिक्री को तैयार होंगे विक्रय केन्द्र
◾ स्थानीय ग्रामीणों को प्रशिक्षण देंगे इस्टूयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून के विशेषज्ञ
◾ महत्वाकांक्षी योजना को चिह्नित की गई भूमि

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के मोना- क्वारब मोटर मार्ग पर स्थित प्यूडा़ गांव अब पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान बनाएगा। पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के मकसद से गांव के लिए महत्वाकांक्षी योजना तैयार कर ली गई है। इको हट्स निर्माण, रेस्टोरेंट, पार्किंग निर्माण के साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने को विक्रय केंद्रो का निर्माण भी किया जाएगा।
प्यूडा़ गांव में स्थानीय लोगों को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ने तथा पर्यटकों को आकर्षित करने की मुहिम तेज हो गई है। पर्यटन विभाग ने गांव के लिए योजना तैयार कर ली है। योजना के तहत गांव की मिट्टी से ही गुबंद नुमा हट्स तैयार किए जाएंगे। पर्यटकों को स्थानीय व अन्य लजीज व्यंजन उपलब्ध कराने को स्थानीय लोगों को इस्टूयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून के विशेषज्ञ विशेष प्रशिक्षण भी देंगे। आरोही संस्था से भी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। पार्किंग व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ स्थानीय उत्पाद उपलब्ध कराने को कई विक्रय केन्द्रो का निर्माण भी होगा।

महत्वाकांक्षी योजना को चिह्नित की गई भूमि

पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा़ गांव गांव की ओर पर्यटन विभाग ने कदम बढ़ा दिए हैं। महत्वाकांक्षी योजना के पहले चरण में राजस्व, पर्यटन विभाग तथा कुमाऊं मंडल विकास निगम की संयुक्त टीम ने लगभग बीस नाली भूमि चिह्नित कर ली है। योजना से स्थानीय लोगों को जोड़ रोजगार उपलब्ध कराने का खाका भी तैयार किया गया है।
जिला पर्यटन अधिकारी बिजेंद्र पांडे के नेतृत्व में केएमवीएन तथा राजस्व विभाग व स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों की टीम ने रामगढ़ ब्लॉक के मोना – क्वारब मोटर मार्ग पर स्थित प्यूडा़ गांव के समीप खाली पड़ीं भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। पर्यटन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के लिए भूमि उपयुक्त पाई गई। लगभग बीस नाली भूमि चिह्नित कर ली गई। जिला पर्यटन अधिकारी बिजेंद्र पांडे के अनुसार पहले चरण में भूमि चिह्निकरण के बाद अब आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। योजना में लगभग 75 लाख रुपये से अधिक का बजट खर्च होने का अनुमान है। इस दौरान केएमवीएन के अवर अभियंता दीप जोशी, ग्राम प्रधान विनोद बिष्ट, राकेश कपिल, भीम बिष्ट, नरेश असवाल, ललित जोशी आदि मौजूद रहे।