◾ एक साथ कई परिवारों के बिमार होने पर लिए गए थे स्वैब के नमूने
◾ स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर की थी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच
◾रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने भी ली राहत की सांस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव के वासिदों के लिए राहत भरी खबर है। गांव के बिमार लोगों के कोरोना जांच के लिए गए स्वैब के नमूनों की रिपोर्ट आ गई है। सभी 44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है फिर भी लगातार गांव की मॉनिटरिंग की जा रही है।
बीते दिनों गरजोली गांव में एक साथ कई परिवार के बिमार पड़ने से हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान भारती देवी ने एसडीएम को सूचना दी। एसडीएम पारितोष वर्मा के निर्देश पर डा. सतीश पंत ने विशेष टीम का गठन कर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाया। कई ग्रामीण सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित पाए गए। मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयां वितरित की गई। ज्यादा बिमार लगभग 44 ग्रामीणों के एहतियातन कोरोना जांच को स्वैब के नमूने ले जांच को भेजे गए। बुधवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार सभी 44 ग्रामीणों की रिपोर्ट निगेटिव है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया की गांव की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। आशाओं और स्वास्थ्य कर्मियों को लगातार रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं