◾ कई बार आवाज उठाने के बाद भी अफसरों ने कर दी उपेक्षा
◾ घोड़ियां हल्सों मार्ग पर शुरु हुआ सफाई का कार्य
◾अधिकारियों की अनदेखी पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

प्रदेश के सीएम ने सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के आदेश भले ही दिए हो पर सड़कें गड्डे तो दूर झाड़ियों से ही मुक्त नही हो पा रही है। बार बार आवाज उठाने के बावजूद कोई सुनवाई न होने पर सरपंच व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने खुद के खर्चे से झाड़ी कटान का कार्य शुरु करा दिया। विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा पर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से घोड़ियां हल्सों गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। कदम कदम पर गड्डे व झाड़ियों से पटा मार्ग आवाजाही में खतरे का सबब बन चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के आदेश दिए तो घोड़ियां हल्सों मार्ग के दिन सुधरने की आस जगी पर विभागीय अनदेखी से मार्ग के हालात नहीं सुधरे। ग्रामीणों ने झाड़ी कटान की मांग उठाई पर अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। आखिरकार बीडीसी नवीन कश्मीरा व सरपंच चारु भंडारी ने खुद के खर्चे से मोटर मार्ग में झाड़ी कटान का कार्य शुरु करवा दिया है। झाड़ी कटान होने से ग्रामीणों को आवाजाही में काफि हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। बडी़ बडी़ झाड़ियों से दुर्घटना के साथ ही जंगली जानवरों का भय भी बना हुआ था। स्थानीय हरीश जोशी ने आरोप लगाया की विभागीय अधिकारियों को कई बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि जनसमस्या शिविर व अन्य कार्यक्रमों में अधिकारी बड़े बडे़ दावे करते नहीं थकते। ग्रामीणों ने भी अधिकारियों के रवैए की निंदा की है।