◾ पातली संकुल में हुई सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताएं
◾ नन्ने मुन्नो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समा
◾ विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती संकुल संसाधन केंद्र पातली में सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति से समां बांधा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया।
संकुल संसाधन केंद्र पातली में हुए सपनों की उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी संकुल समन्वयक राजेंद्र बिष्ट ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग के लिए हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में संकुल के तहत आने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बहुआयामी शैक्षिक स्टॉल के प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमस्यूं ने पहला स्थान हासिल किया। नुक्कड़ नाटक में प्राथमिक विद्यालय चापड़ जबकी लोकगीत व लोकनृत्य, स्वरचित कविता पाठ तथा सपनों के चित्र प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय भुजान ने बाजी मारी। उच्च प्राथमिक वर्ग में बहुआयामी शैक्षिक स्टॉल, नुक्कड़ नाटक, लोक गीत, लोक नृत्य व निबंध प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय चापड़ विजेता बना‌। स्वरचित कविता पाठ में जीआइसी भुजान विजेता बना। सपनो के चित्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय डीनापोखरी ने बाजी मारी। नौनिहालों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान ललित जोशी, पूरन चंद्र, अजीत सिंह, पान सिंह, गिरीश पांडे, मोहिनी नेगी, प्रणिता साह, विनीता पांडे, पूनम नागरा, मुन्नी जोशी, कविता, नीरजा जोशी आदि मौजूद रहे।