◾पूजा अर्चना से माहौल हुआ भक्तिमय
◾क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि को हुई विशेष प्रार्थना

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के संगम तट पर स्थित शिवालय में धार्मिक कार्यक्रम से माहौल भक्तिमय हो उठा। भजन मंडली ने समां बांधा। खिचड़ी भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
सोमवार को खैरना स्थित शिप्रा व कोसी नदी के संगम तट पर स्थित शिवालय में धार्मिक अनुष्ठान हुए। धर्माचार्यों ने यजमानो से विधि विधान से अनुष्ठान पूरे कराएं। क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि को विशेष प्रार्थना हुई। देर शाम तक भजन-कीर्तनो का दौर जारी रहा। खिचड़ी भंडारे में गरमपानी, खैरना, छडा़, भुजान, मझेडा़, डोबा, पातली, रातीघाट आदि गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। भोले बाबा के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, प्रताप गौणी, अनिल नेगी, महेंद्र सिंह, नंदन सिंह, मदन मोहन कैडा़, पंकज बिष्ट, विजय बिष्ट, नरेश बिष्ट, संजय बिष्ट, आदि मौजूद रहे।