◾महिला श्रद्धालु का आपबीती बताते ऑडियो वायरल
◾ मंदिर समिति, स्थानीय व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने उठाई कार्रवाई की मांग
◾ टैक्सी में लाकर लोगों को कैची धाम लाकर लेता है विश्वास में
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
यूट्यूबर ने कैंची धाम आने वाली महिला श्रद्धालु से फोन पर अभद्रता कर डाली। महिला श्रद्धालु ने अपने परिचित को रो-रो कर आपबीती बताई। ऑडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। मंदिर समिति, स्थानीय व्यापारियों के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि ने ब्लॉगर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। चौकी प्रभारी खैरना के अनुसार तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को लोगों के मोबाइल पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें एक महिला श्रद्धालु ने अपने फर्रुखाबाद निवासी परिचित को रो-रोकर आपबीती बताई। कहा कि खुद को बाबा का भक्त कहने वाला रंगीला सौदागर नाम का यूट्यूबर फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। आए दिन फोन पर परेशान करता है। तेजी से ऑडियो वायरल होने के बाद लोगों ने गहरा रोष जताया। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, भुवन तिवारी आदि ने इसे निंदनीय करार दिया। कहा कि धाम के नाम पर लोगों को परेशान करना गलत है। व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। मंदिर समिति सदस्यों ने भी कार्रवाई की मांग उठाई। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार तहरीर मिलने के बाद जांच कर यूट्यूबर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर प्रबंधन ने भी उठाई कार्रवाई की मांग
ब्लॉगर के खिलाफ मंदिर प्रबंधन ने भी सख्त रुख अपना लिया है। मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। मंदिर प्रबंधन के प्रदीप साह (भय्यू) ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है। साफ कहा की मंदिर परिसर के अंदर किसी भी प्रकार की फोटो व विडियोग्राफी प्रतिबंधित है। श्रद्धालु से किसी के झांसे में न आने की अपील की है। प्रदीप साह ने कहा की महिला श्रद्धालु को परेशान करना घृणित कार्य है। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
गिरफ्तारी की उठी मांग
स्थानीय लोगों ने रंगीला सौदागर नाम के यूट्यूबर को शातिर किस्म का बताया है। लोगों के अनुसार यूट्यूबर काठगोदाम से श्रद्धालुओं को टैक्सी के जरिए कैंची धाम पहुंचाता है। रास्ते में बातों ही बातों में श्रद्धालुओं को विश्वास में ले लेता है। दुख दूर करने का भरोसा भी दिलाता है। और बाद में लोगों को परेशान करता है। स्थानीय लोगों ने भी मामले पर कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।