◾ एनएच को भेजा नोटिस, कार्रवाई के निर्देश
◾ क्वारब क्षेत्र में श्रमिकों के खुले में शौच कर नदी को प्रदुषित करने का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी में श्रमिकों के खुले में शौच कर नदी को प्रदुषित करने के मामले में एसडीएम कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा ने सख्त रुख अपना लिया है। एनएच को नोटिस भेज मामले में कार्रवाई के साथ ही श्रमिकों के लिए नदी से दूर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। चेतावनी दी है की नदी क्षेत्र में गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दरअसल हाइवे पर स्थित क्वारब क्षेत्र अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर पुल निर्माणाधीन है। पुल निर्माण में लगे श्रमिक धड़ल्ले से कोसी नदी क्षेत्र में खुले में शौच कर नदी को प्रदूषित करने में आमदा है जबकि कोसी नदी में आगे जाकर की पेयजल व सिंचाई योजनाएं हैं। नदी का अपना एक धार्मिक महत्व भी है। श्रमिकों के खुले में शौच करने से लोगों ने गहरी नाराजगी जताई। मामले ने तूल पकड़ा तो मामला उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा तक पहुंच गया। मामले को गंभीरता से ले एसडीएम ने भी सख्त रुख अपना लिया है। एनएच के अधिकारियों को मामले में नोटिस भेज कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम पारितोष वर्मा के अनुसार एनएच को नोटिस भेज नदी प्रदूषित करने वाले श्रमिकों के ठेकेदार पर कार्रवाई तथा श्रमिकों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। चेतावनी दी गई है की नदी क्षेत्र में गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।