◾ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी से संकट
◾गांव के सौ से ज्यादा परिवार झेल रहे परेशानी
◾ ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने में लगेगा एक सप्ताह का समय
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव के वासिंदो को अभी सप्ताह भर तक अंधेरे में रहना पड़ेगा। ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी से गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो चुकी है। उरेडा़ विभाग के अवर अभियंता के अनुसार ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने की कवायद शुरु कर दी गई है। सप्ताहभर का समय लगने का अनुमान है। कहा की आपूर्ति जल्द सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ब्लॉक के जाख गांव के सौ से ज्यादा उपभोक्ता पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से परेशान हैं। कड़ाके की ठंड में विद्युत आपूर्ति भंग होने से ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत उपकरण मोबाइल आदि शोपीस बन चुके हैं। मोबाइल चार्ज न होने से लोगों के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। गांव में विद्युत आपूर्ति का जिम्मा उरेडा़ के पास है पर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी से आपूर्ति ठप हो चुकी है। उरेडा़ विभाग के अवर अभियंता एसआर गौतम के अनुसार ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए गांव से मंगवाया गया है। गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू होने में सप्ताह भर का समय लगने का अनुमान है। प्रयास किया जा रहा है की जल्द से जल्द आपूर्ति सुचारू की जाए। इधर ग्रामीणो ने जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग उठाई है।