◾ बेतालघाट ब्लॉक के 60 जबकि रामगढ़ ब्लॉक के 20 लोगों ने लिया हिस्सा
◾ ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत हुई परीक्षा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत महिला सभागार गरमपानी में योजनाओं के सफल संचालन को नौ पदों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा में बेतालघाट ब्लॉक के 60 तथा रामगढ़ ब्लॉक के 20 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। बीडीओ बेतालघाट एमसी गंगवार के अनुसार समुह सुगमकर्ता के छह जबकि तीन व्यवसाय प्रोत्साहक पदों के लिए परीक्षा कराई गई है।
ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत गुरुवार को तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय के समीप स्थित महिला सभागार में नौ पदों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के सहायक परियोजना समन्वयक अवनीश पांडे के अनुसार परीक्षा में विभिन्न महिला समूह से जुड़े परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। नौ पदों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है जिसमें छह पद समूह सुगमकर्ता व तीन व्यवसाय प्रोत्साहक के पद हैं। चयन व तैनाती मिलने के बाद महिला समूह को रोजगार मुहैया कराना, बाजार उपलब्ध कराना तथा नए उत्पादों की जानकारी समेत विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। बीडीओ बेतालघाट महेश चंद्र गंगवार के अनुसार परीक्षा में बेतालघाट ब्लॉक से 60 जबकि रामगढ़ ब्लॉक से 20 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है। जल्द ही परिणाम आने के बाद तैनाती दे दी जाएगी। इस दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर महेश पुरी, अतुल चमोली, बीडीओ रामगढ़ डीके सुयाल, कमलेश सिंह, ओपी पांडे, विपिन जोशी, उमेश बिष्ट, पूजा मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।