◾ लंबे समय से उठाई जा रही मांगो का समाधान ना होने पर जताया रोष
◾ बीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
◾ 1 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय में होगी तालाबंदी
फोटो :::

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

संवाद सहयोगी गरमपानी : विभिन्न मांगों की अनदेखी से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष की अगुवाई में ब्लाक पहुंचे ग्राम प्रधानों ने एक फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराने की चेतावनी दी है। दो टूक कहा की उपेक्षा हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
मंगलवार को बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधि बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय पहुंचे। बीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज बताया कि पंचायत प्रतिनिधि लंबे समय से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, राज्य वित्त तथा केंद्रीय वित्त में आ रही समस्याओं के निदान को मांग उठा रहे हैं बावजूद लगातार पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी की जा रही है। आज तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है जिस कारण ग्राम प्रधानों में गहरी नाराजगी है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि एक फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। दो टूक कहा कि जल्द समस्याओं का निदान ना हुआ तो फिर उग्र आंदोलन की रणनीति भी तैयार होगी। इस दौरान ग्राम प्रधान तिवारीगांव रोहित तिवारी, प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी, प्रधान तल्लागांव प्रताप चंद्र, प्रधान रोपा निशा रैखाडी़, प्रधान हल्दियानी सरिता आर्या आदि मौजूद रहे।