◾चौकी पुलिस खैरना ने की कार्रवाई
◾शराब के नशे में धुत चालकों के वाहन हुए थे दुर्घटनाग्रस्त
◾नशे में वाहन दौडा़ने वालों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा अभियान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर शराब पीकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त किए जाने के मामले में चौकी पुलिस खैरना ने दो वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
बीते सोमवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छडा़ बाजार क्षेत्र में खाली गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वाहन के दुर्घटना दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। बामुश्किल लोडर मशीन से ट्रक को किनारे लगाए जाने के बाद आवाजाही सुचारू की गई। पुलिस की जांच में हल्द्वानी निवासी वाहन चालक कुंवर सिंह के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। दोपांखी के समीप ट्रक खाई की ओर जा पलटा। चालक को पुलिस ने बामुश्किल ट्रक के अंदर से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। वाहन चालक त्रिलोक भी नशे में पाया गया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार दोनों वाहन चालको के खिलाफ शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाने पर एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भी की गई है। चौकी प्रभारी के अनुसार नशे में वाहन चलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।