◾ स्वास्थ्य कर्मियों व परिजनों को कूडा़ निस्तारण में परेशानी
◾ जिला पंचायत से है बाजार क्षेत्र में कूड़ा गाडी़ से गंदगी निस्तारण की सुविधा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के आवासीय परिसर में कूडा़ निस्तारण को ठोस व्यवस्था न होने से स्वास्थ्य कर्मियों व उनके स्वजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने अस्पताल के आवासीय परिसर तक कूडा़ वाहन भेजे जाने की मांग उठाई है। ताकि स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना तथा आसपास के बाजार क्षेत्र में जिला पंचायत के कूडा़ वाहन से गंदगी निस्तारण की व्यवस्था है पर हाईवे से सटे सीएचसी तथा आवासीय परिसर तक कूडा़ गाडी़ के न पहुंचने से स्वास्थ्य कर्मियों व स्वजनों को कूडा़ निस्तारण में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं अस्पताल के कागज तथा फल के छिलके आदि के निस्तारण में भी दिक्कत आती है। स्थानीय लोगों ने कूड़ा गाड़ी को सीएचसी तथा सीएचसी के आवासीय परिसर तक भेजने की मांग उठाई है ताकी समस्या का समाधान हो सके।