=विभागीय अधिकारियों ने तेज की तैयारी
= जिला मुख्यालय नैनीताल में हुई संयुक्त बैठक में तमाम बिंदुओं पर हुई चर्चा
= कार्य पूरा होने के बाद नए लुक में नजर आऐगा नेशनल हाईवे
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
ज्योलीकोट से घिंघारीखाल तक हाईवे अब नए लुक में नजर आएगा। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। करीब 109 किलोमीटर हाईवे पर चौड़ीकरण व अन्य कार्यों के लिए करीब 550 करोड़ रूपये खर्च होगा। जिला मुख्यालय नैनीताल में हुई बैठक में वन विभाग, एनएच तथा कंसलटेंसी एजेंसी लुईस वर्जर के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गई।
सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ज्योलीकोट(नैनीताल) से घिघारिखाल(रानीखेत)तक हाईवे नए रंग रूप में नजर आएगा। चौड़ीकरण के साथ ही तमाम सुरक्षा कार्य, नए पुल निर्माण आदि के कार्य होंगे। योजना को जल्द मूर्त रूप मिल सके इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने बकायदा तैयारियां तेज कर दी है। नैनीताल जिला मुख्यालय में एनएच, वन विभाग तथा कंसलटेंसी एजेंसी की संयुक्त बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। वर्ष 2017 से ज्योलीकोट से घिघारिखाल तक चौड़ीकरण के लिए कवायद शुरू हो गई थी। कई चरणों के सर्वे, सड़क व भूतल मंत्रालय को रिपोर्ट भेजने समेत अन्य कार्यों में समय बीतता चला गया। ठिक समय पर कोरोना संक्रमण ने जडे़ जमा ली अब विभागीय अधिकारियों ने एक बार फिर हाईवे चौड़ीकरण के लिए तैयारियों को अमली जामा पहनाने की तैयारी तेज कर दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार करीब 550 करोड़ रुपये की लागत से 109 किलोमीटर एनएच पर चौड़ीकरण व विभिन्न कार्य होंगे। जिसमें नई पुलों का निर्माण भी किया जाएगा। नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण करने के लिए वर्ष 2017 में तैयारियां तेज हो गई थी। कंसलटेंसी कंपनी को जिम्मेदारी सौंप दी गई वहीं वर्ष 2019 में वन विभाग ने चौड़ीकरण की जद में आने वाले पेड़ों की गिनती भी पूरी कर ली। चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवनों व भूमि का सर्वे भी पूरी कर पूरा कर लिया गया। अब एक बार फिर हाईवे चौड़ीकरण के लिए प्रक्रिया गतिमान हो गई हैं।