◾स्यालीखेत के जंगल में मुख्य लाइन पर गिरा विशालकाय पेड़
◾ विद्युत कर्मियों ने बामुश्किल सुचारु की विद्युत आपूर्ति
◾कड़ाके की ठंड में बिजली गुल होने से ग्रामीणों को झेलनी पड़ी फजीहत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती छह से अधिक गांवों में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। जंगल में मुख्य लाइन पर विशालकाय पेड़ गिरने से 27 घंटे बिजली गुल हो गई। मंगलवार दोपहर में बामुश्किल आपूर्ति सुचारू की गई। कड़ाके की ठंड में बिजली आपूर्ति ठप होने से गांवों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विद्युत उपकरण शोपीस बन गए।
भुजान – रिची मोटर मार्ग पर स्थित तिपोला, टूनाकोट, स्यालीखेत, बगवान, विशालकोट, कोटिला समेत कई गांवों में रविवार को विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। तेज हवा चलने से समीपवर्ती स्यालीखेत के जंगल में मुख्य लाइन पर चीड़ का विशालकाय पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ के गिरने से विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया। सोमवार को बामुश्किल पेड़ हटाकर लाइनों को दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारू की गई तब गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली। घंटों विद्युत आपूर्ति ठप होने से गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मोबाइल, टीवी, हीटर आदि बिजली से संचालित होने वाले उपकरण शोपीस बन गए। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सौरभ जोशी ने बताया की पेड़ को हटाने व विद्युत लाइनों की मरम्मत के बाद गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।