Breaking-News

= मूसलाधार बारिश से क्षतिग्रस्त हुए पेयजल योजना के पाइप
= ग्रामीणों ने एसडीम को भेजा पत्र
= व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग


(((महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

काकडी़घाट क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था ठप होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों मूसलाधार बारिश से काकड़ीघाट पेयजल योजना के पाइप जगह-जगह क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र भेज व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
एसडीएम को भेजे पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से काकडी़घाट पेयजल योजना के पाइप जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़े हैं। जिस कारण काकड़ीघाट कस्बे में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। लोगों को दूरदराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोना पड़ रहा है जिसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने पेयजल लाइन की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश देने तथा नए पाइपों के लिए बजट उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारू हो सके। ज्ञापन में मोहन सिंह, राकेश सिंह, आनंद सिंह, महेंद्र सिंह, प्रताप फर्त्याल, मोहन सिंह, महेंद्र कनवाल आदि के हस्ताक्षर है।