◾ उपराडी़ क्षेत्र के होटल संचालक ने दर्ज कराया मामला
◾ गरमपानी व आसपास के क्षेत्र के लोगों को भेजे जा रहे मैसेज
◾ सेना का जवान भी हो चुका है ठगी का शिकार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

साइबर अपराधी नए नए तरिके से लोगों से ठगी का प्रयास कर रहे हैं। सेना के जवान से बीस हजार रुपये ठगने के बाद भी व्यापारियों को लगातार मैसेज भेजे जा रहे हैं। उपराडी़ क्षेत्र के रेस्टोरेंट व्यवसाई ने साइबर हेल्पलाइन में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग उठाई है। बताया है की साइबर अपराधी उसकी फोटो का इस्तेमाल कर गरमपानी खैरना तथा आसपास के लोगों को मैसेज भेज पैसे की मांग कर रहे हैं।
पुलिस लगातार साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है बावजूद लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसते जा रहे हैं। बीते दिनों गरमपानी के व्यापारी का फोटो का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर मैसेज भेज परेशानी का हवाला दे पैसे की मांग की गई। हालांकि लोग ठगी का शिकार होने से बच गए पर बजीना क्षेत्र का सेना का जवान साइबर अपराधियों के जाल में फंस गया। बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। बाद में परिचित से जानकारी लेने के बाद सेना के जवान को ठगी का एहसास हुआ अब उपराडी़ क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालक का फोटो लगा व्हाट्सएप पर पैसे की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। दीपक रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर उपराडी़ क्षेत्र में रेस्टोरेंट चलाते हैं। बताया कि बीते कई दिनों से व्हाट्सएप पर उनकी फोटो लगा कई लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। साइबर पुलिस के साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है साथ ही लोगों से जागरूक रहने की अपील की है। इधर चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने साइबर ठगों से बचने के लिए किसी भी लेनदेन से पूर्व पूछताछ करने तथा पुलिस को जानकारी देने का आह्वान किया है।