◾संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से भी तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश
◾प्रशासन से पत्र मिलने के बाद हरकत में शिक्षा विभाग
◾ताड़ीखेत क्षेत्र में गणतंत्र दिवस व ध्वजारोहण न किए जाने का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में ध्वजारोहण न किए जाने के मामले में शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। उपशिक्षा अधिकारी बेतालघाट के अनुसार जांच टीम का गठन कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली को भेजी जाएगी वही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य से भी तीन दिन में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर ताडी़खेत क्षेत्र में तीन विद्यालयों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण ना करने की शिकायत पर शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। स्थानीय ललित प्रसाद ने सीएम पोर्टल के साथ ही कुमाऊं आयुक्त व शिक्षा विभाग से ध्वजारोहण ना करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। मामला शिक्षा विभाग तक पहुंचा तो उप शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्यो से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं वहीं प्रशासन के मामले का संज्ञान लिए जाने से हड़कंप मच गया है। उप जिलाधिकारी कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उपशिक्षा अधिकारी के अनुसार एसडीएम से पत्र मिल चुका है। जल्द ही टीम का गठन कर जांच करवाई जाएगी। जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करवाई जाएगी।