◾बीज ग्राम योजना को तहत हुआ कार्यक्रम
◾ विभागीय योजनाओं की भी दी गई जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर ताड़ीखेत क्षेत्र में बीज ग्राम योजना के तहत किसानों को आड़ू, नाशपति, अखरोट के पौधे उपलब्ध कराए गए। विभागीय अधिकारियों ने किसानों को पौधों की देखरेख की जानकारी भी दी।
ग्राम प्रधान सरस्वती देवी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बीज ग्राम योजना के तहत कृषि विभाग ने बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर ताड़ीखेत क्षेत्र में किसानों को अखरोट, आडू तथा नाशपाती के पौधे वितरित किए गए। प्रत्येक किसान को 15 पौधे उपलब्ध कराए गए‌। विभागीय अधिकारियों ने किसानों को पौधों की देखरेख तथा बेहतर उत्पादन के गुर सिखाए। बताया कि समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा। ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ग्रामीणों से विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया साथ ही विभागीय अधिकारियों से समय-समय पर गांव में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने की मांग की। इस दौरान हरीश लाल टम्टा, गोपाल राम, तेज राम, दीपक कुमार, शिव लाल, गणेश चंद्र, किशन राम, हरीश लाल, विनोद कुमार, किशन राम, सावित्री देवी, धना देवी आदि मौजूद रहे।