◾खुले में शौच किए जाने से क्षेत्रवासियों ने जताई नाराजगी
◾ जिम्मेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की उठाई मांग
◾ एसडीएम बोले – होगी कार्रवाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
एक ओर नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाए जाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। समय-समय पर विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं। लाखों करोड़ों रुपये भी खर्च किए जा रहा है बावजूद क्वारब क्षेत्र में पुल निर्माण कार्य में लगे श्रमिक धड़ल्ले से खुले में शौच कर जीवनदायिनी कोसी नदी को संक्रमित करने में जुटे हुए हैं। जीवनदायिनी कोसी नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।लोगों ने संबंधित ठेकेदार पर कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है। इधर एसडीएम कोश्या कुटोली ने भी कार्रवाई का दावा किया है।
नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए समय-समय पर बड़े-बड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। नेता व बड़े अधिकारी भी खूब दावे करते हैं बकायदा नदियों को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई भी दिलाई जा रही है इसके उलट अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में जीवनदायिनी कोसी नदी को लगातार प्रदूषित व संक्रमित किया जा रहा है। नदी क्षेत्र में बन रहे पुल निर्माण के कार्य में लगे बाहरी मजदूर नदी में खुले में शौच कर रहे हैं। खुले में शौच किए जाने से संक्रामक बिमारियों का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का अपना एक धार्मिक महत्व है साथ ही आगे जाकर नदी से कई पेयजल व सिंचाई योजनाएं हैं मवेशियों को भी पानी उपलब्ध कराया जाता है बावजूद संबंधित ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। लोगों ने मामले पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। एसडीएम पारितोष वर्मा के अनुसार जिला पंचायत से नदी क्षेत्र की सफाई करवाई जाएगी। ठेकेदार को भी नोटिस भेजा जाएगा।