◾वाहनों की लगी रही लंबी कतार, पुलिस के भी छूट रहे पसीने
◾ शनिवार व रविवार को कैंची क्षेत्र में थम रहे चक्के
◾ श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग उपलब्ध कराए जाने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में जाम बड़ी समस्या बन चुका है। क्वारब व भवाली से बडे़ वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किए जाने के बावजूद हालत सुधरने के नाम नहीं ले रहे। शनिवार व रविवार को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में पुलिसकर्मियों को भी खूब पसीना बहाना पड़ रहा है। व्यापारी नेताओं ने जाम से निजात दिलाने को श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
कैंची क्षेत्र में जाम के झाम से हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है‌। पुलिस के जवान सुबह से शाम तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहते हैं वहीं बड़े वाहनों के लिए क्वारब तथा भवाली से रुट डायवर्ट भी किया गया है बावजूद जाम से निजात नहीं मिल पा रही। शनिवार व रविवार को हालात बिगड़ जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के वाहन हाईवे पर ही पार्क होते हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है। जाम से दिन भर वाहन हाइवे पर रेंगते रहते हैं। शनिवार को भी क्षेत्र में कई बार जाम लगा हालांकि चौकी पुलिस खैरना तथा थाना पुलिस भवाली के जवान यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे। व्यापारी नेता कुबेर जीना, हरीश चंद्र, पुष्कर पनौरा, विरेंद्र सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह, राकेश जलाल, मनोज नैनवाल, दयाल सिंह आदि ने जाम से निपटने को श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।