◾ बेतालघाट के सूदूर तीन विद्यालयों में नहीं फहराया जा सका तिरंगा
◾ कुमाऊं आयुक्त के साथ ही सीएम पोर्टल तक पहुंची है शिकायत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण न करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सीएम पोर्टल व कुमाऊं आयुक्त तक मामला पहुंचने के बाद अब प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है। एसडीएम कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा ने भी मामले में जांच बैठा दी है। एसडीएम के अनुसार जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने भी मामले को गंभीर माना है।
बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर ताड़ीखेत क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर तीन विद्यालयों में ध्वजारोहण न होने के मामले पर तहसील कोश्या कुटोली प्रशासन भी हरकत में आ गया है। गांव के ललित प्रसाद ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताड़ीखेत प्रथम व द्वितीय तथा जूनियर हाईस्कूल जिसे अब इंटर कॉलेज में उच्चीकृत किया गया है में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण न होने पर नाराजगी जताई। मामले की शिकायत कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत तथा उपशिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार से की साथ ही सीएम पोर्टल पर भी मामला दर्ज करा मामले में कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण न करने को लापरवाही करार दिया। मामले के जोर शोर से उठने के बाद अब एसडीएम कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा ने भी मामले में जांच बैठा दी है। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण न किए जाने को गंभीर माना है। एसडीएम के अनुसार मामले में जांच करवाई जाएगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।