◾हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
◾विद्यालयों में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
◾ कर्मचारियों को दिलाई गई संविधान की रक्षा की शपथ

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों, सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ। मिष्ठान वितरण किया गया। नौनिहालों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारत माता के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा।
गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। तहसील कोश्या कुटोली में एसडीएम पारितोष वर्मा, चौकी में इंचार्ज दिलिप कुमार, सीएचसी गरमपानी में डा. योगेश कुमार, सरस्वती शिशु मंदिर में तुलसी प्रसाद भट्ट, जीआईसी खैरना में एमसी बजाज तथा आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में प्रधानाचार्य मुकेश त्रिपाठी, जीआईसी भुजान में प्रधानाचार्य भंवर सिंह, बेतालघाट थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय खैरना में नौनिहालों ने गणतंत्र दिवस के साथ ही बंसत पंचमी त्यौहार मनाया। ग्राम प्रधान बारगल त्रिभुवन पाठक ने गांव में अमृत सरोवर का उद्घाटन किया। मिष्ठान वितरण भी किया गया। जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। नौनिहालों ने प्रभात फेरी भी निकाली। भारत माता के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।