◾ भूकंप से बचाव व राहत कार्यों की दी गई जानकारी
◾सुयालबाडी़ क्षेत्र में हुआ कार्यक्रम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
एसडीआरएफ छडा़ इकाई ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी़ क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। क्षेत्रवासियों को भूकंप से बचाव के साथ ही राहत कार्यों की जानकारी दी गई। टीम ने लोगों को आपदा के दौरान घायलों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार आदि की जानकारी भी दी।
एसडीआरएफ छडा़ इकाई प्रभारी नवीन कुमार की अगुवाई में टीम ने सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर क्षेत्रवासियों को भूकंप के दौरान राहत व बचाव कार्यों की जानकारी दी। घायलों को प्राथमिक उपचार, सीपीआर तथा खून रोकने के बारे में बताया। टीम ने आपदा में राहत तथा बचाव कार्यों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणो की जानकारी दी। प्रशिक्षण दे अभ्यास भी कराया गया। क्षेत्रवासियों से गांवों में भी लोगों को जागरूक करने की अपील की गई। किसी भी घटना की जानकारी तत्काल साझा करने का आह्वान किया। इस दौरान गणेश मेहरा, प्रेम सिंह, कमल जोशी, सूरज सिंह आदि एसडीआरएफ कर्मी आदि मौजूद रहे।