= खैरना चौराहे पर भी कम होगा दबाव
= बार बार के जाम से भी मिलेगी निजात
(((विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
खैरना बाजार क्षेत्र में जाम के निस्तारण को आसपास के गांवो के टैक्सी वाहनों कि पार्किंग लकड़ी टाल पर स्थानांतरित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि व्यवस्था दुरुस्त की गई तो काफी हद तक बाजार क्षेत्र को जाम से निजात मिल सकेगी।
खैरना बाजार जाम की चपेट में है। सुबह से शाम तक कई बार जाम लगने से बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लग जाती है। व्यापारियों के साथ ही पैदल आवाजाही करने वाले राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चों पर दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है। कई बार जाम में आपातकालीन वाहन एंबुलेंस आदि भी फंस जाते हैं। जिससे मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्रवासियों ने सीम, सिल्टोना, बारगल, कफुल्टा, सिमराड़, बजेडी़ आदि गांवों को जाने वाले वाहनों की पार्किंग लकड़ी टाल के समीप स्थित सरकारी भूमि पर स्थानांतरित किए जाने की मांग उठाई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि के वाहन लकडी़ टाल के समीप सरकारी भूमि से संचालित होंगे तो काफी हद तक चौराहे पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा साथ ही बार बार लगने वाले जाम से भी निजात मिल सकेगी। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से भी इस मामले में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।