◾ जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
◾ पूर्व में छापेमारी के दौरान बरामद की गई थी अवैध शराब
◾अधिकारी बोले कड़ाई से कराया जाएगा नियमों का पालन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर आबकारी विभाग ने खैरना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। बाजार क्षेत्र में स्थित हाईवे तथा मिर्ची शराब बार को दस दिन के लिए सील कर दिया गया है जबकि दोनों बार पर पचास पचास हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।
शनिवार को आबकारी विभाग की टीम खैरना क्षेत्र पहुंची। खैरना चौराहे के समीप स्थित मिर्ची तथा तहसील मुख्यालय के समीप हाईवे बार को सील करने की कार्रवाई शुरू की गई। दोनों शराब बार दस दिन के लिए सील कर दिया गए है। जबकि पचास पचास हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है। आबकारी निरीक्षक प्रमोद मैठाणी के अनुसार पूर्व में दोनों बार में अवैध शराब बरामद हुई थी जिसकी रिपोर्ट जिला आबकारी अधिकारी व जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों शराब बार सील किए गए हैं वहीं पचास पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। आबकारी निरीक्षक के अनुसार अवैध शराब बिक्री पर अंकुश को लगातार अभियान चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं होगा। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक गणेश सिंह राणा व आबकारी पुलिस के जवान मौजूद रहे।