◾ बगैर अनुमति मशीन के इस्तेमाल का आरोप
◾ नोटीस के बावजूद ठेकेदार मनमानी पर उतारू
◾ ग्राम प्रधान ने भी मनमानी पर जताई नाराजगी
◾ सहायक अभियंता बोले – काम रोकने के दिए जाएंगे निर्देश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले हली हरतपा मोटर मार्ग निजी कंपनी की केबिल बिछाए जाने में दो जेसीबी मशीन के इस्तेमाल पर बखेड़ा खड़ा हो गया। भवाली थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के अनुसार जेसीबी मशीन की अनुमति नहीं है। नियमों के उल्लंघन पर कार्य रोकने के निर्देश दिए जाएंगे। ग्राम प्रधान ने भी नियमानुसार कार्य करने की मांग उठाई है।
हली हरतपा मोटर मार्ग पर निजी कंपनी की मोबाइल केबल बिछाने वाला ठेकेदार मनमानी पर आमादा है। पूर्व में विभाग नोटिस भेज चुका है बावजूद धड़ल्ले से मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। गुरुवार देर रात एक साथ दो जेसीबी मशीन चलाए जाने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। सूचना थाना पुलिस भवाली को भी भेजी गई। पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बगैर अनुमति मशीनों के इस्तेमाल से ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर है। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने नियमानुसार कार्य करने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि मनमानी हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इधर लोनिवि के सहायक अभियंता केएस बसेड़ा के अनुसार मशीन से खदान करने की कोई अनुमति नहीं दी गई है यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो फिर काम रोकने के निर्देश दिए जाएंगे।