◾कई बार कहने के बावजूद नहीं ली गई सुध
◾ पहले चरण में दो किमी में शुरू हुआ झाड़ी कटान का कार्य
◾विभागीय अनदेखी पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने भी जताया रोष

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवो को जोड़ने वाली सड़कें बदहाली का दंश झेल रही हैं। कई बार ग्रामीण तौराड़ – भतरौजखान – बेतालघाट मोटर मार्ग में झाड़ी कटान की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। आखिरकार ग्राम प्रधान ने स्वयं के खर्चे से श्रमिक लगाकर झाड़ियों का कटान शुरू करा दिया। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने भी नाराजगी जताई है।
तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण तौराड़ – भतरौजखान – बेतालघाट मोटर मार्ग झाड़ियों से पट गया। आवाजाही में दुर्घटना का खतरा बना रहता है। आवाजाही करने वाले लोगो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता। कई बार पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से झाड़ी कटान की मांग करते रहे पर अधिकारियों ने बजट ना होने का हवाला दे पल्ला झाड़ लिया। आखिरकार ग्राम प्रधान तौराड़ जगदीश पंत ने स्वयं के खर्चे से श्रमिक लगाकर झाड़ियों का कटान शुरू करा दिया है। पहले चरण में लगभग दो किलोमीटर क्षेत्र में झाड़ियां कटवाई गई। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शेखर दानी ने भी रोष जताया। कहा कि बार-बार मांग उठाने के बावजूद विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी है कि यदि यही हालात रहे तो फिर ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य होंगे