◾कभी भी सामने आ सकती है बड़ी घटना
◾ बस में ठूंस ठूंस कर ले जाए जा रहे यात्री

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमडिया क्षेत्र में बस हादसे को अभी चार दिन भी नहीं बीते थे कि अब खैरना चौराहे से यात्रियों को ठूंस ठूंस कर रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर दौड़ रही केएमओ बस से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ का आरोप लगाया है।
बीते रविवार को हाईवे पर चमडिया क्षेत्र में बस पलटने से एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को अभी चार दिन का समय भी नहीं बीता था कि खैरना चौराहे से बेतालघाट को जाने की बस में यात्रियों को ठूंसठूंस ले जाने ने तमाम गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि बेतालघाट को जाने वाली बस में मानक से अधिक यात्रियों को ले जाया जा रहा है जबकि सड़क की हालत खस्ता हाल है ऐसे में कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। मानक से अधिक यात्रियों को ले जाने से बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। लोगों ने मानक अनुसार ही यात्रियों को ले जाने की मांग उठाई है। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग उठाई है।