◾ तहसीलदार कोश्या कुटोली के निरीक्षण में हुआ खुलासा
◾ कार्रवाई को वन विभाग को दिए दिशा निर्देश
◾ ग्रामीणों ने लगाया जगह जगह मशीनों से बेतरतीब खदान का भी आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के रुपसिंह धूरा तथा समीप स्थित हरतोला गांव में जंगलराज कायम होता जा रहा है। बगैर अनुमति पेड़ काटे जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। तहसीलदार कोश्या कुटोली के औचक निरीक्षण में एक बार फिर पेड़ काटे जाने का खुलासा हुआ है। तहसीलदार ने वन विभाग को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल बेतालघाट तथा रामगढ़ ब्लॉक में बेतरतीब ढंग से निर्माण कार्य तेजी पकड़ रहे हैं। बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के साथ मारपीट का मामला भी सामने आ चुका है। निर्माण कार्यों के लिए हरे भरे पेड़ों पर भी धड़ल्ले से आरी चल रही है। ऐसे ही एक और मामले का खुलासा हुआ है। तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने मय टीम रुपसिंह धूरा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बगैर अनुमति फलदार पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। विभागीय टीम ने की पेड़ धराशाई किए जाने की पुष्टि की है। तहसीलदार मनीषा बिष्ट के अनुसार वन विभाग को काटे गए पेड़ों की संख्या तथा मामले पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बताया की जांच के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। दावा किया की मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी बेतरतीब निर्माण के लिए हरीयाली को तहस नहस करने वालों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की क्षेत्र में भारी भरकम जेसीबी मशीनों का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे भविष्य में क्षेत्र खतरे की जद में आ सकता है।