◾ पत्थर तस्करी को किया जा रहा पहाड़ियों को छलनी
◾बेतरतीब खदान होने से खतरे की जद में आ सकता है पूरा क्षेत्र
◾पत्थर तस्कर दे रहे प्रशासन को खुलेआम चुनौती

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट तथा रामगढ़ ब्लॉक की सीमा पर स्थित रूपसिंह धूरा क्षेत्र में धड़ल्ले से जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर हरी-भरी पहाड़ियों को नुकसान किया जा रहा है। पहाड़ियों का सीना चीर धड़ल्ले से पत्थर निकाल जहां तक भेजे जा रहे हैं। पत्थर तस्कर प्रशासन को खुली चुनौती देने पर आमादा है बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं।
रूपसिंह धूरा क्षेत्र में जहां एक ओर बेतरतीब निर्माण कार्य जोरों पर है वही धड़ल्ले से जेसीबी मशीनों से पहाड़ियों का सीना चीर पत्थर निकाला जा रहा है। मुनाफे के फेर में पूरे क्षेत्र से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि मशीनों के इस्तेमाल से भविष्य में पूरे क्षेत्र पर खतरा मंडरा सकता है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है पत्थर तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा लगता है मानो प्रशासन का भय ही खत्म हो गया हो। पत्थर तस्कर धड़ल्ले से मशीनों का इस्तेमाल कर पहाड़ियों की बुनियाद हिला रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकता है। क्षेत्रवासियों ने मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।