◾ खिलाड़ियों को बदलने को लेकर इलेवन स्टार की टीम ने जताई आपत्ति
◾ विवाद बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस, बामुश्किल कराया शांत
◾ इलेवन स्टार की टीम ने मुकाबला जीत अगले चक्र में किया प्रवेश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
देवभूमि क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में मझेडा़ स्थित खेल मैदान में खेले जा रहे किक्रेट टूर्नामेंट में बखेड़ा खड़ा हो गया। बाहरी क्षेत्र से खिलाडी़ बुलाए जाने पर दूसरी टीम के खिलाड़ियों ने आपत्ति उठा दी। काफि देर खेल रुका रहा। विवाद बढ़ने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में सभी को समझा लिया गया तब जाकर मुकाबला शुरु हुआ। इलेवन स्टार लोहाली की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
दरअसल मझेडा़ गांव स्थित खेल मैदान में किक्रेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबले सोमवार को शुरू हुए। पहला मुकाबला मझेडा़ व इलेवन स्टार के बीच खेला जाना था पर मैच के शुरुआत में ही इलेवन स्टार की टीम ने मझेडा़ की टीम में खिलाड़ीयों के बदले जाने पर आपत्ति उठा दी। काफी देर तक हंगामा होता रहा। आयोजन समिति ने पुलिस को सूचना दी मौके पर खैरना से पुलिस ने पहुंचकर बामुश्किल मामला शांत कराया तब जाकर तीन घंटे विलंब से मैच शुरू हो सका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मझेडा़ की टीम ने 12 ओवर में 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार लोहाली की टीम ने 10 ओवर में ही विजयी हासिल कर लिया।